Powered By Blogger

Search This Blog

Wednesday, July 18, 2012

राजेश खन्ना के निधन से पाक में शोक

Reference: http://msnyuva.webdunia.com/news/headlines/1207/18/1120718088_1.htm


राजेश खन्ना की शख्सियत सरहदों से परे थी और आज उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में यह बात साबित भी हुई। यहां लोगों ने हिंदी सिनेमा में रोमांस के इस बादशाह के इंतकाल पर गम का इजहार किया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने खन्ना के निधन पर जारी अपने शोक संदेश में कहा कि राजेश खन्ना एक महान कलाकार थे, जिनका फिल्म और कला के क्षेत्र में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

अशरफ ने कहा कि राजेश खन्ना की सीमा के पार भी बड़ी संख्या में चाहने वाले थे। लोग उनकी बेहतरीन अदाकारी को बेहद पसंद करते थे। यहां के समाचार चैनलों ने भी खन्ना के निधन से जुड़ी खबरें दिखाईं।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ ने खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए करीब एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित किया।

गायक और अभिनेता अली जफर ने ट्‍विटर पर लिखा कि राजेश खन्ना अलविदा। उनकी फिल्मों और गीतों से कई यादें जुड़ी हैं। यहां के मशहूर अभिनेता सैयद नूर ने कहा कि राजेश खन्ना इस उपमहाद्वीप के इतने बड़े कलाकार थे कि उन्हें लोगों आने वाले कई वषरें याद रखेंगे।

अभिनेत्री मीरा ने ट्विटर पर कहा कि राजेश खन्ना एक बड़ी शख्सियत थे। यह फिल्म उद्योग के लिए बड़ा नुकसान है। पाकिस्तानी मोहम्मद हनीफ और बड़ी संख्या में माइक्रो-ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्‍स के जरिए राजेश खन्ना को याद किया।

एक पाकिस्तानी लेखक ने कहा कि हिंदी सिनेमा का पहला गाना मुझे ‘ये शाम मस्तानी’ याद हुआ था। यह राजेश खन्ना की फिल्म से था।


2 comments: